The BJP-NCP government has been formed in Maharashtra. BJP leader Devendra Fadnavis has sworn in as CM again, while NCP leader Ajit Pawar has sworn in as Deputy CM. According to sources, BJP has the support of 35 NCP MLAs along with Ajit Pawar. It is being said that the Shiv Sena also has the support of some MLAs. However, the position of support of MLAs is not clear yet.
महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बन गई है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली तो वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को अजित पवार के साथ एनसीपी के 35 विधायकों का समर्थन मिला है. वहीं कहा जा रहा है कि शिवसेना के भी कुछ विधायकों का समर्थन है. हालांकि, अभी विधायकों के समर्थन की स्थिति साफ नहीं है.
#Maharashtra #BJP #DevendraFadnavis